रायगढ़ से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर सरिया के पास है ग्राम पुजेरिपाली का प्राचीन विष्णु मंदिर। देखरेख के अभाव में जीर्णशीर्ण हो चुके इस मंदिर पर पूरी तरह से जंगल उग आये हैं। पत्थर से बने मुख्यद्वार पर गंगा जमना के समान मुर्तिया दिखाई पड़ती है तथा इस द्वार पर अन्य आकृतियों भी उकेरी गई है। ईंटों से बने इस मंदिर पर पत्थर के मुख्यद्वार है जिन पर बनी कलाकृतियों को देख कर इस मंदिर के 6वी से 7वी शताब्दि के होने की बात कही जाती है। नीरज तेलंग