स्वास्तिक विहार सिरपुर
रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर सिरपुर में स्थित है प्राचीन बौद्ध स्थलों में से एक स्वास्तिक विहार।
संभवतः स्वास्तिक जैसी आकृति के कारण ही इस स्थान का नाम स्वास्तिक विहार पड़ा हो।
सिरपुर के अन्य बौद्ध स्थलों के समान ही यहाँ पर भी भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थापित है तथा अन्य प्रतिमायें भी हैं।
माना जाता है इस स्थान का प्रयोग बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा अध्ययन अध्यापन तथा निवास के लिये किया जाता था।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment