रानीझुला पुजेरिपाली
रायगढ़ से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर सरिया ग्राम के पास स्थित है 6वी से 7वी शताब्दि के आसपास का विशाल मंदिर।
वर्तमान में मंदिर के कुछ अवशेष ही शेष रह गए हैं जिनमें ऊँचे चबूतरे पर रखे पत्थर के दो विशाल द्वार हैं जिन पर सुंदर आकृतियां उकेरी गई है।
पत्थर के इन दो विशाल द्वारों को स्थानीय लोग रानीझुला के नाम से जानते है।
पुरात्विक महत्व के इन अवशेषों के सुरक्षा की कोई व्यवस्था नही है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment