लघु विष्णु मंदिर जांजगीर
जांजगीर में ही नगर के मध्य भीमा तालाब तथा प्रमुख विष्णु मंदिर के पास ही स्थित है लघु विष्णु मंदिर।
माना जाता है कि यह मंदिर मुख्य विष्णु मंदिर का ही शिखर भाग है जिसे किसी कारणवश स्थापित नही किया जा सका है।
देखने मे मुख्य विष्णु मंदिर के समान ही परंतु आकार में छोटा यह लघु विष्णु मंदिर की दिवालों में भी सुंदर मूर्तियाँ उकेरी गई है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment