बौद्ध स्तूप सिरपुर
रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर सिरपुर में स्थित है बौद्ध स्तूप।
किसी समय मे सिरपुर बौद्ध धर्म का प्रमुख केन्द्र रह चुका है यहाँ पर इसके प्रमाण कई स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं।
कहा जाता है इस बौद्ध स्तूप का निर्माण सम्राट अशोक के द्वारा करवाया गया है।
मध्यम आकार का यह स्थूप वर्तमान मे भी अच्छी स्थिति में और देखने के लायक है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment