सुरंगटिल्ला सिरपुर

रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर सिरपुर में स्थित है सुरंगटिल्ला के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर।
पिरामिड के समान दिखाई पड़ने वाले इस मंदिर को विशाल चबूतरे के ऊपर बनाया गया है जहाँ पर सीढ़ियों से चढ़ कर पहुँचा जा सकता है, ऊपर में शिव मंदिरों के साथ ही एक गणेश मंदिर भी है।
भूकंप के कारण इस विशाल आकृति को कुछ छति पहुँची है परंतु इसकी सुंदरता देखते ही बनती है।
इस मंदिर परिसर में अन्य अवशेष भी हैं इसमें से कुछ में शिववलिंग भी स्थापित है।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार