तीवरदेव मंदिर सिरपुर
रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर सिरपुर में स्थित है भगवान बुद्ध का प्राचीन मंदिर तीवरदेव, विशाल क्षेत्र में फैले इस मंदिर में विशाल बुद्ध प्रतिमा स्थापित है तथा बड़ी संख्या में अन्य प्रतिमाएं भी हैं।
इस स्थान पर जितनी बड़ी मात्रा में बौद्ध मंदिर से संबंधित अवशेष प्राप्त हुए हैं अन्यत्र और कहीं पर नही प्राप्त हुए है।
इस स्थान के महत्व का अनुमान केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि 6वी शताब्दि में प्रसिद्ध चीनी यात्री ह्वेनसांग यहाँ पर आया था।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment