लक्ष्मण मंदिर सिरपुर
रायपुर से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सिरपुर का प्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर।
लक्ष्मण मंदिर ईंटो से बना एशिया का सबसे प्राचीन मंदिर है इस कारण यह विश्वप्रसिद्ध भी है।
7वी शताब्दि के आसपास बने इस मंदिर की बाहरी दिवालों पर देवीदेवताओं की आकृतियां उकेरी गई है।
मंदिर ऊँचे चबूतरे पर बना हुआ है आसपास में सुंदर बगीचे एवं लान भी बनाये गए है।
मंदिर के पीछे एक संग्रहालय भी है जिसमे खुदाई से प्राप्त मूर्तियों को रखा गया है।
इस मंदिर से कुछ दूरी पर एक राम मंदिर भी है जिसके की कुछ ही अवशेष बाकी रह गए हैं।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment