केंवटिन देउल मंदिर पुजेरिपाली
रायगढ़ से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर सरिया के पास ग्राम पुजेरिपाली में स्थित है भगवान शिव को समर्पित केंवटिन देउल का प्राचीन मंदिर।
प्राचीन ईंटों से निर्मित इस मंदिर की शैली सिरपुर के लक्ष्मण मंदिर के समान और समकालीन 6वी से 7वी शताब्दि की प्रतीत होती है।
मंदिर के गर्भगृह में शिववलिंग स्थित है तथा बाहरी दिवालों पर भी कुछ आकृतियां उकेरी गई है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment