ओंगना शैलाश्रय रायगढ़
रायगढ़ से लगभग 80 किलोमीटर तथा धरमजयगढ़ से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है आदिम कालिन मनुष्यों के द्वारा बनाये गये विश्वविख्यात शैलचित्र।
ओंगना ग्राम से लगकर छोटे खेतों और कुछ जंगल को पार कर के अदिमकालीन शैलचित्रों तक पहुँचा जा सकता है।
छोटी सी पहाड़ी पर लगभग 200 फुट की ऊँचाई पर स्थित है यह स्थान।
यहाँ पर स्टेज के समान बने हुए पहाड़ों पर शैलचित्र अंकित है तथा आसपास छोटी छोटी गुफाएं हैं संभवतः अदिमकालीन मानुष इन्ही गुफाओं में निवास करते थे।
Comments
Post a Comment