भीम कीचक मंदिर मल्हार
बिलासपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर मस्तूरी के पास है लगभग 6वी से 7वी शताब्दि का शिव मंदिर भीम कीचक।
स्थानीय निवासी इसे देऊर मंदिर भी कहते हैं
मंदिर का ऊपरी भाग नही है, मध्य में शिवलिंग का आधार है, विशाल चौखट के दोनों तरफ गंगा एवं जमना नदी की मूर्तियां बनी हुई है तथा बहुत ही सुंदर इस मंदिर की दिवालों पर चारों तरफ मूर्तियां बनी हुई है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment