बुद्ध टेम्पल मसूरी
मसूरी माल रोड से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर है तिब्बतियों का बुद्ध टेम्पल।
ऊँची पहाड़ियों के मध्य बने इस टेम्पल की सुंदरता देखते ही बनती है मंदिर के अंदर भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित है पास ही में दलाईलामा का आदमकद कटआउट भी रखा गया है जो कि अचानक देखने पर जीवंत प्रतीत होता है।
इस स्थान पर भी पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment