ताज महल आगरा
ताज महल के विषय मे इतना अधिक लिखा गया और पढ़ा गया है कि कुछ कहने की आवश्यकता नही यह स्थान आगरा कैंट रेल्वे स्टेशन से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यहाँ पर बहुत ही भीड़भाड़ वाले और संकरे रास्तों से हो कर पहुँचा जा सकता है टिकट लेना और सुरक्षा जांच से गुजरना और चल कर ताजमहल के मुख्यद्वार तक पहुँचना लम्बी और थका देने वाली प्रकिया है और मुख्यद्वार से ताजमहल तक सुरक्षा जांच और घूम घूम कर पहुँचना और भी अधिक समय लेने वाला इस कारण पर्याप्त समय रख कर ही यहाँ पर पहुँचे तथा स्थानीय होटलों ऑटो टेक्सी तथा दुकानदारों से व्यवहार में सावधानी बरतें।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment