माल रोड मसूरी




देश के अन्य हिलस्टेशनों की तरह मसूरी में भी माल रोड है जिसमे खानेपीने पहनने से लेकर अन्य पर्यटकों के खरीदारी करने जैसी आकर्षक वस्तुएँ मिल जाती है।
मसूरी का माल रोड अट्ठारह सौ मीटर से अधिक ऊंचाई पर स्थित एक सकरा तथा ऊँची नीची चढ़ाइयों वाली सड़क है जहाँ पर दुकानों के साथ साथ पहाड़ों के सुंदर दृश्य दिखाई पड़ता है यही कारण है कि वर्षभर पर्यटकों का यहाँ आना जाना लगा रहता है।
                                  नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार