हावड़ा ब्रिज
हावड़ा रेल्वे स्टेशन से बाहर निकलते ही लोहे का एक विशाल ढांचा खड़ा हुआ दिखाई पड़ता है जिसे हावड़ा ब्रिज के नाम से जाना जाता है जबकि बाद में इसका नाम रबिन्द्र सेतु रखा गया था। हावड़ा को कलकत्ता से जोड़ने वाले इस ब्रिज की विशालता देखते ही बनती और इस पर से हो कर गुजरना का अनुभव अदभुद है। बिना खंभो वाले इस पुल से लाखों वाहन इस पर से प्रतिदिन गुजरते है नीरज तेलंग