दूधधारा जलप्रपात अमरकंटक
अमरकंटक से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर कपीलधारा के पास ही स्थित है दूधधारा जलप्रपात।
उद्गमस्थल से निकलने बाद नर्मदा नदी कपीलधारा जलप्रपात बनाती है तथा उस से कुछ आगे चलकर दूधधारा नामक जलप्रपात बनाती है।
दूधधारा जलप्रपात की ऊँचाई अधिक नही है परंतु वेग से गिरने के कारण यह जलप्रपात दूध की तरह उजला दिखाई पड़ता है।
यह स्थान दुर्वासा ऋषि की तपस्या स्थली है इस कारण पूर्व में इस जलप्रपात को दुर्वासाधारा कहा जाता था जो कि बाद में दूधधारा हो गया।
नीरज तेलंग



Comments
Post a Comment