माई की बगिया अमरकंटक
अमरकंटक में नर्मदा उद्गम स्थल से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है माई की बगिया।
इस स्थान पर एक कुंड है जिसके निकट नर्मदा माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है।
कहा जाता है कि इस स्थान पर माता नें अपना बाल्यकाल सखी गुलबकावली के साथ व्यतीत किया है।
पहाड़ों एवं घने जंगलों के मध्य कलकल करती जलधाराओं के मध्य स्थित यह स्थान बहुत ही सुंदर है।
नीरज तेलंग


Comments
Post a Comment