नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक
पेंड्रा रोड रेल्वे स्टेशन से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है अमरकंटक। यह मध्यप्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थानों में से एक नर्मदा नदी का उद्गम स्थल।
अनूपपुर जिले के अंतर्गत आने वाले अमरकंटक के जंगलों की सुंदरता देखते ही बनती है यहाँ पर ऊँचे पहाड़ों पर से दिखाई पड़ने वाला दृश्य अद्बुध होता है।
नर्मदा नदी उद्गम स्थल के दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक अमरकंटक पहुँचते है।
नर्मदा जैसी विशाल नदी का उद्गम एक कुंड से हुआ है यहाँ पर कुंड से लग कर नर्मदा माता के मंदिर के साथ ही और भी कई मंदिर स्थापित है इन मंदिरों की श्रृंखला की सुंदरता देखते ही बनती पास ही में एक छोटे से पत्थर के हांथी की मूर्ती भी स्थापित है जिसके नीचे से रेंग कर निकलनें की परंपरा हैं।
नीरज तेलंग



Comments
Post a Comment