कर्ण मन्दिर अमरकंटक
अमरकंटक के प्राचीन मंदिर समूहों में से एक है कर्ण मन्दिर। ऊँचे चबूतरे पर बना यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। एक चबूतरे पर तीन गर्भगृहों वाला त्रिआयतन मंदिर कम ही होगा। तीन मंदिरों में से एक मंदिर का ऊपरी भाग नही है। 10वीं में निर्मित इस मंदिर का निर्माण कलचुरी नरेश कर्णदेव के द्वारा किया गया है माना जाता है। नीरज तेलंग