प्राचीन शिव मंदिर चित्रकोट

जगदलपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकोट जलप्रपात से पाँच सौ मीटर पहले ही बायीं दिशा में सड़क से कुछ दूरी पर स्थित है चित्रकोट का प्राचीन शिव मंदिर।
प्राचीन मंदिर के नाम पर विशाल शिवलिंग के साथ ही कुछ पत्थर के स्तंभ ही शेष रह गए हैं जिसे शेड बना कर सुरक्षित रखा गया है।
विशाल जलहरी वाला यह शिवलिंग भग्नावस्था में है कहा जाता है कि आग लगने से यह छति हुई है।
मंदिर के आसपास अन्य प्राचीन मूर्तियाँ एवं स्तम्भ भी स्थापित हैं।
नीरज तेलंग

Comments
Post a Comment