प्राचीन शिव मंदिर तीरथगढ़

जगदलपुर से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर तीरथगढ़ जलप्रपात के सामने ही स्थित ऊँचे चट्टान पर स्थित है प्राचीन शिव मंदिर।
इस स्थान पर एक प्रमुख प्राचीन मंदिर के साथ ही अन्य छोटे छोटे मंदिर भी हैं जिनका जीर्णोद्धार कराया गया प्रतीत होता है तथा कुछ प्राचीन प्रतिमाएं भी यहाँ पर स्थापित है।
मध्य में स्थित प्रमुख मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है तथा द्वार के ऊपरी भाग में भी पत्थरों पर मूर्तियाँ उकेरी गई है तथा अन्य मंदिरों में भी प्राचीन मूर्तियाँ स्थापित है।
बरसात के दिनों में जब तीरथगढ़ जलप्रपात पूरे उफान पर होता है तो प्रपात से उठने वाली जल की महीन बूंदे इन मंदिरों के दृश्य को और भी सुंदर बनाती है।
नीरज तेलंग

Comments
Post a Comment