
जगदलपुर से लगभग 44 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकोट से बारसूर जाने वाले मार्ग पर स्थित है मेन्द्री घुमर जलप्रपात।
घोड़े की नाल के आकार की खाई पर ऊँचाई से गिरते इस जलप्रपात की सुंदरता बरसात के दिनों में देखते ही बनती है साथ ही हरे भरे पहाड़ एवं खाई का सुंदर दृश्य भी मन को मोह लेता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment