प्राचीन शिव मंदिर नगपुरा
दुर्ग से लगभग 11 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित है नगपुरा का प्राचीन शिव मंदिर।12वीं शताब्दि का मानेजाने वाला यह प्राचीन मंदिर एक तालाब के किनारे पर स्थित है।
कलचुरी काल का मानेजाने वाले पत्थर से बने इस मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है तथा बाह्यभाग में भी भगवान गणेश ब्रम्हा तथा अन्य मूर्तियाँ बनी हुई है।
नीरज तेलंग


Comments
Post a Comment