तीर्थंकर प्रतिमा नेतनागर
रायगढ़ से लगभग 15 किलोमीटर की दुरी पर झारसुगुड़ा मार्ग पर ग्राम नेतनागर में स्थित है प्राचीन तीर्थंकर प्रतिमा, 12 शताब्दि के आसपास का माने जाने वाली जैन तीर्थंकर की प्रतिमा भूमि पर स्थापित है जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा सीमेंट के चार खंभो का छोटा सा मंदिर बना कर सुरक्षित रखा गया है, पूर्व में इस स्थान पर प्राचीन मंदिर होने के प्रमाण जीर्णशीर्ण अवशेषों के रूप में प्राप्त हुए थे जिसमें से जैन तीर्थंकर के साथ ही उमा महेश्वर की प्रतिमा भी प्राप्त हुई थी, उमा महेश्वर की प्रतिमा को रायगढ़ के पुरातत्व संग्रहालय में रखा गया है।
जैन तीर्थंकर तथा उमा महेश्वर की प्रतिमा को लाल बलुआ पत्थर पर उकेर कर बनाया गया है यह दोनों ही प्रतिमाएं बहुत ही सुन्दर व दुर्लभ है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment