शिव मंदिर घटियारी

राजनांदगांव से लगभग 80 किलोमीटर की दुरी पर गंडई के बिरखा ग्राम के पास घटियारी तालाब के किनारे पर स्थित है प्राचीन शिव मंदिर।

लगभग 10वीं से 11वीं शताब्दि के ध्वस्त हो चुके इस प्राचीन मंदिर का गर्भगृह सुरक्षित है जिस में शिवलिंग स्थापित है तथा पत्थर से बने मंदिर के चौखट का कुछ भाग और मंदिर के स्तम्भ भी बचे हुए हैं जिन पर विभिन्न प्रकार की आकृतियां उकेरी गई है।

मुख्य मंदिर के आसपास अन्य कई मंदिरों के होने की बात कही जाती है जिनमें से दो मंदिरों का आधार भाग बचा हुआ है तथा उन में भी शिवलिंग स्थापित है इसके साथ ही एक अन्य शिवलिंग तथा गणेश नंदी की प्रतिमाओं का साथ ही अन्य प्रतिमाएं भी स्थापित है।

नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार