शिव मंदिर सहसपुर
बेमेतरा से लगभग 35 किलोमीटर की दुरी पर दुर्ग मुख्यमार्ग से लगकर कुछ ही दूरी पर सहसपुर नामक ग्राम में स्थित है प्राचीन शिव मंदिर।
सोलह स्तंभो वाले इस मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है।
इस मंदिर का निर्माण 13वीं से 14वीं शताब्दि का होना बताया जाता है।
इसके पास ही में ही एक और प्राचीन मंदिर स्थापित है जिसे बजरंग बली मंदिर के नाम से जाना जाता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment