चतुर्भुजी मंदिर तितुर्घाट
दुर्ग से लगभग 40 किलोमीटर की दुरी पर धमधा के पास तितुर्घाट नामक ग्राम में शिवनाथ नदी के तट पर स्थित है प्राचीन चतुर्भुजी मंदिर।
प्राचीन मंदिर के स्थान पर वर्तमान में नए मंदिर का निर्माण हो चूका है परंतु मंदिर के गर्भगृह में चतुर्भुजी प्रतिमा स्थापित है नए निर्मित मंदिर के पास प्राचीन मंदिर के अवशेषों को बिखरा हुआ देखा जा सकता है तथा सामने ही वृक्ष के नीचे खंडित प्रतिमाओं को भी रखा गया है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment