काली मंदिर सारंगढ़
सारंगढ़ में ही स्थित है काली माता का मंदिर, इस मंदिर में स्थापित भैरवनाथ तथा गणों की प्राचीन मूर्तियों को कलचुरी काल लगभग 11वीं से 12वीं शताब्दि का बताया जाता है। स्थानीय निवासियों की आस्था के केंद्र इस मंदिर में बहुत ही सुन्दर दृश्य तब दिखाई पड़ता है जब बरसात के समय मंदिर से लग कर बहने वाला घोघरा नाला उफान पर होता है और मंदिर तक जाने वाले मार्ग के ऊपर से हो कर बहता है इस दृश्य को देखने बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुँचते हैं। नीरज तेलंग