प्राचीन शिव मंदिर देवगांव

रायगढ़ से लगभग 45 किलोमीटर की दुरी पर सरिया और बरमकेला के मध्य स्थित है देवगांव का प्राचीन शिव मंदिर।

ऊँचे टीले पर स्थित इस प्राचीन मंदिर के स्थान पर ग्राम वासियो के द्वारा नए शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया है तथा इस नए मंदिर के आसपास ही प्राचीन मंदिर के अवशेष व प्राचीन मूर्तियों के अवशेषों को रखा गया है।

नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार