कोइली घुघर वाटरफाल
झारसुगड़ा से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर रायगढ़ रोड में स्थित है ओडिसा के प्रमुख वाटरफाल में से एक कोइली घुघर वाटरफाल।
वर्षभर बहने वाले इस वाटरफाल का महत्त्व धार्मिक स्थल के रूप में भी है तथा बड़ी संख्या में यहाँ पर लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
मुख्य सड़क से कटकर घने वनों के मध्य है यह बहुत ही सुन्दर स्थान है, बरसात के दिनों में इस वाटरफाल का विकराल रूप देखते ही बनता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment