जिला पुरातत्व संग्रहालय रायगढ़
रायगढ़ नगर के मध्य में नटवर स्कूल के प्रांगण में ही स्थित है पंडित लोचन प्रसाद पांडेय स्मृति जिला पुरातत्व संग्रहालय।
बहुत ही सुंदर इस प्राचीन भवन में दो तल हैं, प्रथम तल में रायगढ़ जिले में प्राप्त हुई पुरात्विक मूर्तियां, पुरात्विक अवशेष तथा शैलाश्रयों के चित्र रखे गए हैं, द्वितीय तल में कला एवं संस्कृति से संबंधित चित्र हैं जिनके माध्यम से रायगढ़ के विषय मे जानकारियां प्राप्त की जा सकती है परंतु तब भी संग्रहालय में बहुत कुछ विस्तार की आवश्यकता है।
नीरज तेलंग
बंधनपुर से प्राप्त ऐतिहासिक चीज रायगढ़ संग्रहालय में क्या क्या है यूट्यूब में देखना चाहता हूँ
ReplyDeleteभाई इस संग्रहालय के लिए मैं भी एक दर्शक ही हूँ।
Deleteबन्धनपुर में कोई पुरातत्विक स्थल है क्या