शिव मंदिर पाली
बिलासपुर से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर पाली नामक स्थान पर स्थित है लगभग 9वी शताब्दि का प्राचीन शिव मंदिर।
विशाल तालाब के किनारे ऊँचे चबूतरे पर बने इस सुंदर मंदिर का निर्माण बाण वंश के शासक विक्रमादित्य के द्वारा करवाया गया था ऐसा माना जाता है।
मंदिर के गर्भगृह में शिववलिंग स्थापित है तथा गर्भगृह के द्वार पर द्वारपालों के साथ ही गंगा जमुना की मूर्तियां भी स्थापित है, चौकोर गर्भगृह वाले इस मंदिर का मंडप अष्टकोणीय है जिसके अंदर तथा बाहर के दिवालों पर विभिन्न देवी देवताओं की आकृतियां अंकित है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment