शिव मंदिर तुमान
कटघोरा से लगभग 20 किलोमीटर पर तुमान नामक स्थान में स्थित है लगभग 10वीं शताब्दि का प्राचीन शिवमंदिर।
अति सुंदर इस मंदिर का निर्माण कलचुरी शासक रत्नदेव के द्वारा करवाये जाने की बात कही जाती है।
ऊँचे चबूतरे पर बने इस मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है तथा द्वार पर द्वारपालों के साथ गंगा जमुना की मूर्तियां भी स्थापित है।
प्रमुख मंदिर के आसपास और भी कई छोटे बड़े मंदिरों के अवशेष भी दिखाई पड़ते है और छोटे कई शिव मंदिर भी बने हुए हैं।
इस स्थान पर पड़े अवशेषों को जोड़ा जाए तो कई मंदिरों को पुनर्स्थापित किया जा सकता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment