दमाऊधारा वाटरफॉल

सक्ति से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर कोरबा मार्ग में स्थित है ऋषभ तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध दमऊ दरहा जो कि दमाऊधारा के नाम से प्रसिद्ध है।
पूरे वर्ष निरंतर बहने वाले इस झरने की सुंदरता देखते ही बनती है, चारो तरफ से चट्टानों से घिरे होने के कारण झरने के पास पहुँचना कठिन है।
दमाऊधारा झरने का प्राचीन महत्व भी बताया जाता है यहाँ कुछ ऊँचाई पर पहाड़ में एक प्राचीन गुफा भी है जिसे मंदिर का रूप दे दिया गया है तथा दूसरी पहाड़ी पर कुछ प्राचीन शिलालेख भी प्राप्त हुए हैं जिन्हें अब तक पढ़ा नही जा सका है।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार