कुलेश्वर महादेव मंदिर राजिम
रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है राजिम का कुलेश्वर महादेव मंदिर।
छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम में पैरी सोंढूर और महानदी का संगम है इस त्रिवेणी संगम के मध्य विशाल चबूतरे पर स्थित है यह 8वी शताब्दि का प्राचीन मंदिर।
मान्यता है भगवान राम वनवास के समय यहाँ पर आये थे और माता सीता ने इस स्थान पर शिववलिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना की थी।
वर्षों से निरंतर बाढ़ का सामना कर रहे इस मंदिर का नदी के मध्य अडिग खड़ा रहना अपने आप में ही आश्चर्य है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment