फणीकेश्वर नाथ महादेव मंदिर फिंगेश्वर
रायपुर से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर राजिम से महासमुंद मार्ग पर फिंगेश्वर ग्राम में स्थित है फणीकेश्वर नाथ महादेव मंदिर।
पंचकोशी यात्रा में आने वाले इस शिव मंदिर को 8वी शताब्दि का माना जाता है, इसके गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है तथा अन्य देवी देवताओं की भी प्राचीन प्रतिमाओं को भी यहाँ पर रखा गया है।
मंदिर का कलश भी मंदिर में रखा गया है इसके संबंध में छः मासी रात में मंदिर निर्माण की कथा स्थानीय निवासियों के द्वारा बताई जाती है जिसमे प्रातः हो जाने के कारण कलश की स्थापना नही की जा सकी थी।
फणीकेश्वर नाथ मंदिर ऊँचे चबूतरे पर पत्थरों से बना मंदिर है इस मंदिर की बाहरी दिवालों पर भी खजुराहो तथा भोरमदेव मंदिरों के समान ही संभोगरत प्रतिमायें उकेरी गई है जो कि लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment