कपिलेश्वर मंदिर बालोद

बालोद में स्थित कपिलेश्वर मंदिर वास्तविकता में छः मंदिरों का समूह है, इस समूह में गणेश, हनुमान, दुर्गा, रामजानकी, राधाकृष्ण और शिव मंदिर है।
बावडी का रूप लिए जलकुंड के किनारे स्थित कपिलेश्वर शिव मंदिर प्रमुख है, चबूतरे पर बने इस मंदिर के गर्भगृह में शिवलिंग स्थापित है मन्दिर के दोनों तरफ विशाल चतुर्भुजी गणेश प्रतिमाएं स्थापित है तथा अन्य प्राचीन प्रतिमाओं को भी पास में ही स्थापित किया गया है।
नागवंशी राजाओं के समय लगभग 13वी- 14वी शताब्दि में निर्मित इस सुंदर मन्दिर के शिखर भाग में चारों ओर नागों का अंकन किया गया है।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार