रायगढ़

कला और साहित्य की नगरी के नाम से प्रसिद्ध रायगढ़ चारों दिशाओं में पहाड़ एवं जंगलों से घिरा है, नगर के मध्य से जीवनदायिनी केलो नदी बहती है।
आदिमकालीन शैलचित्रों के लिये जाने जाने वाले रायगढ़ में गौरीशंकर, बूढ़ीमाई, साईं मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के साथ ही गजमार पहाड़ी पर हनुमान मंदिर भी है जहाँ से संपूर्ण नगर दिखाई पड़ता है तथा बाबा धाम भी है जहाँ पर एक तपस्वी वर्षों से खुले में ठंड, गर्मी तथा बरसात का सामना करते हुए बैठे हैं।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार