विष्णु मंदिर जांजगीर
जांजगीर नगर के मध्य भीमा तालाब के किनारे पर स्थित है 10वी से 11वी शताब्दि का विष्णु मंदिर।
ऊँचे चबूतरे पर बने इस मंदिर का शिखर नही है इस कारण इसे नकटा मंदिर के रूप में भी जाना जाता है, मंदिर का गर्भगृह रिक्त है, बाह्य दिवालों पर भगवान विष्णु के साथ ही अन्य देवी देवताओं की अनेकों मूर्तियां बनी हुई है, मुख्यद्वार पर द्वारपालों के साथ गंगा जमना नदी की सुंदर मूर्तियां बनी हुई है।
मुख्य मंदिर के पास ही एक लघु मंदिर भी है जो कि अपनी आकृति के कारण मुख्य मंदिर का शिखर प्रतीत होता है। स्थानीय निवासियों के कथनानुसार यह लघु मंदिर मुख्य मंदिर का शिखर ही जिसे किसी कारणवश स्थापित नही किया जा सका है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment