पातालेश्वर मंदिर मल्हार

बिलासपुर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर मस्तूरी के पास है 11वी शताब्दि का शिव मंदिर पातालेश्वर।
ऊँचे चबूतरे पर बने इस मंदिर में शिवलिंग की स्थापना गहराई पर है, सीढ़ियों से नीचे उतर कर ही गर्भगृह तक पहुंचा जा सकता है, वर्तमान में भी श्रद्धालु इसमे पूजापाठ करने आते हैं।
मंदिर के मुख्यद्वारा पर सीता राम लक्ष्मण की मूर्तियाँ बनी हुई है।

पातालेश्वर मंदिर के आसपास और भी मंदिरों के आधार दिखाई पड़ते हैं जिनपर बड़ी संख्या में खनन में प्राप्त हुई मूर्तियां रखी गई है, इस परिसर में भगवान गणेश की विशाल पंचमुखी प्रतिमा भी है जो कि जीर्णशीर्ण अवस्था मे है।

पातालेश्वर मंदिर परिसर में एक संग्रहालय भी है जिसमें शेषशायी भगवान विष्णु की सुंदर प्रतिमा के साथ ही हिंदू तथा जैन धर्म से संबंधित सैकड़ों प्रतिमाएं पर्यटकों के दर्शनार्थ रखी हुई हैं।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार