अड़भार

रायगढ़ से सक्ती मार्ग पर लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर है आठ भुजाओं वाली माता का अष्टभुजी मंदिर अड़भार।
ऊँचे चबूतरे पर विराजमान माता के मंदिर को लगभग 5वी शताब्दि के आसपास का माना जाता है।
माता के मंदिर के चारों तरफ प्राचीन मूर्तियां, नक्काशीदार स्तम्भ बिखरे हुए है।
मंदिर से लग कर ही जीर्णशीर्ण शिव मंदिर भी है पत्थरों से बना इसका चौखट सुरक्षित है तथा एक शिवलिंग भी स्थापित है।
मंदिर के मुख्यद्वार से लग कर ही पत्थरों से बना एक प्राचीन एक मंडप भी है जिसपर नंदी विराजमान है तथा भगवान शिव की भी प्रतिमा स्थापित है।
नवरात्रि में बड़ी संख्या में माता के दर्शन करने श्रद्धालु अड़भार आते हैं।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार