पुजेरिपाली
रायगढ़ से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर सरिया के पास ही में है ग्राम पुजेरिपाली, इस स्थान पर सिरपुर के लक्षमण मंदिर के समान ही परंतु उससे छोटा ईंटो से बना प्राचीन शिव मंदिर है।
यहाँ पर देवी देवताओं की कई मूर्तियां भी प्राप्त हुई है जिसे लगभग 6वी शताब्दि का माना जाता है।
इस ग्राम में एक देवी मंदिर भी है इसमें प्राचीन मूर्तियों को ग्रामीणों द्वारा सुरक्षित रखा गया है।
पुजेरिपाली पुरातात्विक महत्व का ग्राम है यहाँ प्राचीन महल के भी अवशेष भी मिले हैं, कहा जाता है कि इस स्थान पर एक प्राचीन नगर था और खुदाई होने पर उसे पुनः प्राप्त किया जा सकता है।
नीरज तेलंग
Comments
Post a Comment