कबरा पहाड़

रायगढ़ से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर विश्वनाथपाली ग्राम के पास है प्रसिद्ध कबरा पहाड़ के शैलचित्र।
आदिमकालीन मानवों के द्वारा बनाये शैलचित्रों तक पहुँचना इतना सहज भी नही है, किसी प्रकार की कोई मार्गदर्शन पट्टिका ना होने के कारण बिना किसी जानकार व्यक्ति की सहायता से यहाँ पहुँचा नही जा सकता।
पहाड़ पर उगी घनी झाड़ियों के मध्य जलबहाव से बने पथरीले मार्ग की सहायता से चढ़ाई करने पर ऊँचाई पर है दुर्लभ आदिमकालीन शैलचित्र जहाँ पथरीले पहाड़ पर ही कई प्रकार के जानवरों के साथ ही आड़ी तिरछी तथा चक्र जैसी विभिन्न आकृतियां बनी है।
नीरज तेलंग

Comments

Popular posts from this blog

बसनाझर

शिव मंदिर पोरथ

भीम कीचक मंदिर मल्हार