प्राचीन शैलचित्र ओंगना
रायगढ़ से लगभग 80 किलोमीटर की दुरी पर धरमजयगढ़ के पास में स्थित है ओंगना के प्राचीन शैलचित्र। ओंगना ग्राम से लग कर स्थित पथरीले पहाड़ों की चट्टान पर आदिमकालीन मनुष्यों के द्वारा बनाए गए ये शैलचित्र पुरातात्विक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। नीरज तेलंग